कवर्धा। कबीरधाम जिले के कवर्धा में आज एक बड़ी घटना उस समय सामने आई, जब दोपहर करीब 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम विस्फोट की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ।
ईमेल मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए,पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, QRT और थाना कवर्धा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और कार्यालय परिसर को पूरी तरह से घेर लिया।
सावधानी के तौर पर कार्यालय को तत्काल खाली कराया गया और आम नागरिकों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाई गई,बम स्क्वॉड और स्नीफर डॉग्स की मदद से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल स्वयं स्थल पर मौजूद रहे और जांच कार्यों की निगरानी की।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कोई भी बम या संदिग्ध वस्तु परिसर में नहीं मिली,प्राथमिक जांच में यह धमकी फर्जी और भ्रामक पाई गई है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को सक्रिय किया है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए IP ऐड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें और अफवाहों से बचें,पुलिस की तेज़ कार्रवाई और सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










