छत्तीसगढ़ में बेलगाम होता अपराध: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताई गहरी चिंता…..!!

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनों-दिन बढ़ते अपराध और बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार को घेरा है,उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।



सांसद अग्रवाल ने रायपुर में अपराधों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए, पुलिस बल की भारी कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, उनके अनुसार, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 796 पुलिस पद खाली हैं, जो कानून व्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहे हैं।



उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति देने की मांग की है,ताकि राजधानीवासियों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

सांसद ने यह भी कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताते हुए,इसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की अपील की है।



अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस मांग पर क्या कार्रवाई करती है,और राजधानी में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।