बिलासपुर। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की जिला इकाई बिलासपुर द्वारा गोंडवाना भवन में भव्य पत्रकार सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री आर. डी. गुप्ता ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर होली मिलन, सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री आर. डी. गुप्ता ने की।
सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान

बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रीति सोनी एवं उनकी टीम ने इस सफल आयोजन को 31 मार्च को संपन्न किया, कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा, साहित्य, कला, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को साल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान सफाई मित्र मणि कंचन दीदीयों एवं पत्रकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता, संभाग अध्यक्ष कन्हैया यादव, अंकित सोनी, विकास तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का भी सम्मान जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और उल्लासमय माहौल
कार्यक्रम में बाल कलाकार तनिष्क वर्मा ने होली, श्याम बाबा, शिवजी, रामजी और माता जी के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी,उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों ने भजनों पर झूमते हुए होली मिलन समारोह का आनंद लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता का संदेश
प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता ने सभी पत्रकारों और सम्मानित व्यक्तियों को चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष और ईद की शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कहा,”पत्रकारों को एकजुट होकर समाज और देशहित में कार्य करना चाहिए, हमारा संगठन पत्रकारों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।”
आभार व्यक्त
जिला अध्यक्ष प्रीति सोनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने विशेष रूप से रवींद्र प्रकाश तिवारी और शत्रुघ्न चौधरी के योगदान की सराहना की,इस भव्य आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष प्रीति सोनी, सचिव निर्मल सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाइयां दी गईं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










