संबलपुर। संबलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा पाठ्यक्रम 2020, शिक्षण संस्थानों के पैटर्न और शैक्षिक प्रणाली पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा निदेशक प्रोफेसर राजेंद्र कुमार बेहरा के स्वागत भाषण से हुआ,संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर जुबराज खमारी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शैक्षिक सुधारों पर चर्चा की उन्होंने इस अवसर पर एक पुस्तक का भी वितरण किया।

संगोष्ठी में विभिन्न शिक्षाविदों, प्रोफेसरों और शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षा के नए दृष्टिकोणों पर विचार-विमर्श किया, विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने प्रोफेसर जुबराज खमारी का आभार व्यक्त किया, संपूर्ण आयोजन प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










