प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर दौरा: 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ देखें लाइव…..


बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, इन परियोजनाओं में बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।



पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।

https://www.youtube.com/live/Me1FCFCAZRY?si=Mx31bjyoXmpy9hlK

मोहभट्टा में होने वाली इस जनसभा में करीब 2 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है, पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए हैं,प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।