रायपुर में भाजपा की बड़ी बैठक, पीएम मोदी के दौरे को लेकर बनेगी,रणनीति..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ भाजपा की बड़ी बैठक

इस बैठक में हाल ही में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न मनाया जाएगा और चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी, इसके अलावा, आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी,पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।



अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

“नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता का जो आशीर्वाद मिला है, वह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक है, इस बैठक में हम आगामी चुनावी रणनीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा करेंगे, प्रधानमंत्री जी का दौरा प्रदेश के विकास और भाजपा संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।”

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी