खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका के आगामी 21 मार्च से शुरू होने वाले दो दिवसीय खैरागढ़ प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बुधवार को कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली, बैठक में राज्यपाल के दौरे से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।

राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने प्रवास के दौरान जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक करेंगे,इसके अलावा वे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आयोजित ऑक्टेव-25 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर एवं पूजा पिंचा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छुईखदान रेणुका रात्रे सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे,अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।

खैरागढ़ में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










