रायपुर। आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) की टीम आज भी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ कर रही है, बुधवार को करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद आज फिर से उनकी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति के संबंध में सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईओडब्ल्यू की टीम शराब घोटाले, नक्सलियों को कथित रूप से पैसे दिए जाने सहित करीब 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लखमा से पूछताछ कर रही है,इस सिलसिले में टीम को 19 और 20 मार्च को पूछताछ करने की विशेष अनुमति न्यायालय से प्राप्त हुई है।
ईडी की विशेष कोर्ट से अनुमति लेने के बाद EOW की दो सदस्यीय टीम रायपुर जेल पहुंची, जहां डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी पूर्व मंत्री लखमा से पूछताछ कर रहे हैं, वर्तमान में कवासी लखमा ईडी की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद हैं।
जांच एजेंसियों की इस सख्ती के चलते घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










