खैरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: मेटाडोर से कुचलकर बाइक सवार की मौत………

खैरागढ़। शहर के तुरकारी पारा/उत्तम बाड़ा क्षेत्र में राजनांदगांव-कवर्धा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं, इस टक्कर के कारण एक बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया, उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



घटना के बाद मेटाडोर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



खैरागढ़ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार मेटाडोर चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।



स्थानीय लोगों का कहना है, कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है,लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी