खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के निर्देशन में खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने म्युल खाता धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने बैंक खातों में साइबर ठगी और अन्य अपराधों से जुड़े पैसों का लेनदेन कर रहे थे।
19 बैंक खातों में 2.88 करोड़ रुपये का हुआ ट्रांजेक्शन
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा बैंक खातों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि 19 बैंक खातों में ₹2,88,33,185/- की राशि अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर ठगी के माध्यम से ट्रांसफर की गई थी।
साइबर ठगी के लिए किराए पर देते थे बैंक खाते
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी अपने बैंक खातों को किराए पर देकर कमीशन के रूप में पैसे प्राप्त करते थे। आरोपी जानते हुए भी ठगी की रकम का लेनदेन कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- आकाश कुमार नेताम (23) ग्राम कोहलाटोला
- प्रेमसिंग वर्मा (33) ग्राम चिंगली
- अमन चौहान (20) खैरागढ़
- प्रदीप जंघेल (20) ग्राम अमलीडीहकला
- छोटू सारथी (35) वार्ड नं. 16 दाउचौरा
- राहुल सारथी (19) वार्ड नं. 16 खैरागढ़
- बीरू लहरे (28) गंजीपारा सत्य धरम कांटा
- आकाश मेश्राम (27) दाउचौरा
- चन्द्रेश कुमार चंदेल (31) कोहलाटोला (किराये पर खाता देने वाला)
- जितेन्द्र जंघेल (22) पदमावतीपुर (किराये पर खाता देने वाला)
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क) और आईटी एक्ट की धारा 66-D के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

10 आरोपी गिरफ्तार, 2.88 करोड़ रुपये के साइबर ठगी मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बताया कि मामले में अन्य खाता धारकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
खैरागढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










