कंडरा समाज ने धूमधाम से मनाई संत शिरोमणि सुपल भगत जयंती, डीजे की धुन पर थिरके युवा….



खैरागढ गंडई पंडरिया। कंडरा समाज ने अपने ईस्ट देव संत शिरोमणि सुपल भगत महाराज की जयंती रविवार 2 मार्च को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई,कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा घरों के मुख्य द्वार में चौक-रंगोली सजाकर की गई,इसके बाद सामाजिक भवन में पूजा-अर्चना कर समाज व परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की गई।



निकाली गई कलश यात्रा

महिलाओं व युवतियों ने सामाजिक भवन से कलश यात्रा निकाली, जिसमें युवाओं ने धूमाल डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया, शोभायात्रा टिकरीपारा से मेंन चौक होते हुए गंगई मंदिर तक पहुंची और वहां से वापसी कर सामाजिक भवन में सम्पन्न हुई। इस दौरान रास्ते भर सामाजिक लोगों ने शरबत, पेयजल, आइसक्रीम, नाश्ता सहित अन्य प्रसाद सामग्री का वितरण किया।



सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना हुई

शाम को दर्शनी का बुलावा कार्यक्रम हुआ, जिसमें सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया, रात्रि में समाज के सभी लोगों ने एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया।



समाज की एकता ही विकास की पहचान

कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुखों ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी का एकजुट रहना आवश्यक है, एकता से ही समाज का उत्थान संभव है, और हर वर्ष समाज के लोग मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल



शोभायात्रा व पूजा-अर्चना में पुरुषोत्तम मरकाम, अनिल मरकाम, तुलेश्वर मरकाम (गंडई समाज के अध्यक्ष), ठामेश मरकाम (मीडिया प्रभारी), मुकेश मरकाम, राज मरकाम, रामू मरकाम, टीकू नेताम, यशवंत नेताम, यतीश कुंजाम, कुलेश्वर नेताम, परश मरकाम, चुक्का मरकाम, मंजू देव नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी