खैरागढ़।खैरागढ़ में फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में की गई,सांसद संतोष पांडे ने स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया,इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा भी मौजूद रहे, दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्वयं दवा का सेवन कर आमजन को दवा लेने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आमजन से दवा सेवन की अपील
सांसद संतोष पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया यानी हाथीपांव एक घातक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है,इसका कोई इलाज नहीं है, केवल दवा सेवन से ही इसे रोका जा सकता है। उन्होंने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों व जनसमुदाय से दवा लेने की अपील की।

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार दवा का सेवन करें और हाथीपांव जैसी गंभीर बीमारी से बचाव करें।
तीन चरणों में चलेगा अभियान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मुक्ति अभियान तीन चरणों में चलेगा।
पहला चरण: 27 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ स्तर पर दवा वितरण।
दूसरा चरण: 3 से 10 मार्च तक घर-घर जाकर दवा वितरण।
तीसरा चरण: 11 से 13 मार्च तक मॉपअप राउंड।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चन्द्राकर, पार्षद बिसेसर दास साहू, खेमिन कोठले, राकेश गुप्ता, विनय देवांगन, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










