खैरागढ़ गंडई। खैरागढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज जिला पंचायत भुरभुसी क्षेत्र क्रमांक 04 में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी शत्रुघ्न (मन्नू) चंदेल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया, इस अवसर पर पूर्व जमींदार लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, ब्लॉक अध्यक्ष भिज्ञेश यादव, विनोद ताम्रकार, पार्षद दिलीप ओगरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा,
“यह जिला पंचायत का चुनाव आपके अधिकार और विकास से जुड़ा हुआ है, आपके बीच किसान का बेटा और आपका भाई शत्रुघ्न (मन्नू) चंदेल खड़ा है, जो हर समय आपके सुख-दुख में साथ रहेगा, आप सभी से अपील है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र में विकास की गति बनी रहे, मन्नू भैया हर जरूरत के समय आपके साथ हैं और रहेंगे।”
इस दौरान गंडई के राजा लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने भी जनता से अपील करते हुए कहा,
“मन्नू चंदेल किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं। उन्होंने हमेशा जनता के हित में काम किया है। ऐसे जनसेवक को जिताना हमारा कर्तव्य है, ताकि क्षेत्र का विकास रुकने न पाए।”

चुनावी सभा में शत्रुघ्न (मन्नू) चंदेल ने अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर समर्थन मांगा। सभा में मौजूद ग्रामीणों ने भी 17 फरवरी को पतंग छाप पर मोहर लगाकर मन्नू चंदेल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

भारी समर्थन के संकेत
सभा में उमड़ी भीड़ और जनता के उत्साह को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि शत्रुघ्न (मन्नू) चंदेल को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, और आने वाले चुनाव में वह भारी मतों से जीत दर्ज कर सकते हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










