खैरागढ़ साल्हेवारा। छुईखदान बीते दिन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने साल्हेवारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

डॉ. शर्मा ने डिलीवरी वार्ड, आईपीडी, ओपीडी और अन्य महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया, मरीजों से चर्चा के दौरान उन्होंने इलाज की गुणवत्ता और मिलने वाली सुविधाओं को लेकर संतोषजनक जवाब प्राप्त किए, इसके अलावा, साल्हेवारा में निर्माणाधीन नए अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने कार्य की प्रगति को लेकर आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान साल्हेवारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश वर्मा से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डॉ. शर्मा ने अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों और सहायक स्टाफ की सराहना की और उनके समर्पण की प्रशंसा की। इस मौके पर छुईखदान से ब्रिजेस ताम्रकार समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही पत्रकार ओमकेश पांडेय भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने निरीक्षण से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं,इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक संदेश गया और क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नए प्रयासों की उम्मीद बढ़ी है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










