नगरीय निकाय चुनाव 2025: जिले में 83.50 प्रतिशत मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव…..!!


खैरागढ छुईखदान गंडई। जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत छुईखदान और गंडई में मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, कुल 83.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली,मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,मतदाता कतारबद्ध होकर स्वस्फूर्त मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।



छुईखदान में 83.57 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत छुईखदान में कुल 5885 मतदाताओं में से 4918 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें 2381 पुरुष और 2537 महिलाएं शामिल रहीं, यहां कुल 83.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

गंडई में 83.47 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत गंडई में कुल 10228 मतदाताओं में से 8537 मतदाताओं ने मतदान किया,इसमें 4103 पुरुष और 4434 महिलाएं शामिल रहीं, यहां कुल 83.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।



चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी,मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए चुनाव अधिकारियों और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे यह चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।



अब मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं,मतदाताओं के उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह स्पष्ट हो गया कि वे अपने क्षेत्र के नेतृत्व के चयन को लेकर बेहद जागरूक हैं।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी