दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में आज, मंगलवार 11 फरवरी को महापौर एवं पार्षद पदों के लिए मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान पोटियाकला मतदान केंद्र पर एक मानवता भरा दृश्य देखने को मिला, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारियों से बढ़कर एक नेक पहल की।

मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला मतदान करने के लिए आई थीं, लेकिन चलने में असमर्थ थीं। ऐसे में तहसीलदार गुप्ता ने बिना देर किए खुद ही व्हीलचेयर संभाली और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया, जिससे वे अपना मतदान कर सकें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जब भी कोई बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति सहायता के लिए जरूरतमंद दिखे, तो हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। यही सच्ची इंसानियत है। हर व्यक्ति को ऐसे मौके पर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”
तहसीलदार गुप्ता के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। उनका यह मानवीय भाव दर्शाता है कि प्रशासनिक अधिकारी न केवल अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सेवा की मिसाल भी कायम कर सकते हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










