खैरागढ छुईखदान/गंडई। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने सोमवार को नगर पंचायत छुईखदान और गंडई के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया,उन्होंने मतदान पूर्व की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा और एसपी बंसल ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग रूम का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की,उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया,इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रशीद जमाल सिद्दीकी










