खैरागढ। समुंदपानी, छुईखदान: गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय केशकाल (के.सी.जी.) में आयोजित मुख्य समारोह में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, समुंदपानी के अधीक्षक ओमप्रकाश मरकाम को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े द्वारा प्रदान किया गया,इस मौके पर भाजपा नेता विक्रांत सिंह, जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा, एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी उपस्थित रहे।

जैसे ही ओमप्रकाश मरकाम को यह सम्मान मिला, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी,क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण था, क्योंकि इस सम्मान के माध्यम से वनांचल क्षेत्र ग्राम समुंदपानी को एक नई पहचान मिली है।

समुद्रपानी छात्रावास: शिक्षा की ओर बढ़ते कदम
ज्ञात हो कि छात्रावास समुंदपानी विकासखंड छुईखदान के सुदूर वनांचल में स्थित है, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है, ओमप्रकाश मरकाम के नेतृत्व में छात्रावास में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं और मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

इस सम्मान से ग्राम समुंदपानी एवं आसपास के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है,लोग इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। इस उपलब्धि पर स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों, एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने ओमप्रकाश मरकाम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










