खैरागढ गंडई। वार्ड 7 में नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, पार्षद पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र जायसवाल ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आशीर्वाद मांगा, उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें सेवा का मौका मिलता है, तो वे वार्ड के हर कोने में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान जायसवाल ने कहा, “इस वार्ड में विकास कार्य हुए हैं, लेकिन कुछ जरूरी कार्य अभी भी बाकी हैं, आप सभी के आशीर्वाद से मैं इन्हें पूरा करने का संकल्प लेता हूँ,मैं आपका बेटा और भाई हूं, मुझे एक बार सेवा का अवसर दें, मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा।”
इस दौरान नगर अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह और खुशरो जी भी मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी,वार्ड में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिख रही है, और जायसवाल की लोकप्रियता को देखते हुए चुनावी मुकाबला रोचक होने की संभावना है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान नागरिकों ने भी प्रत्याशी को समर्थन देने का भरोसा जताया और उनके प्रयासों की सराहना की, चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी रणनीति में जुटे हुए हैं, लेकिन शैलेन्द्र जायसवाल के प्रचार अभियान को लेकर वार्ड में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










