खैरागढ गंडई। वार्ड नंबर 15 में पार्षद पद के उम्मीदवार दिलीप ओगरे को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है,इससे पहले भी वे इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं,और अपने कार्यकाल में उन्होंने कई विकास कार्य किए थे, जिससे वार्ड के लोगों में उनके प्रति गहरी आस्था बनी हुई है, इस बार भी वार्ड की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए पूरी तरह से समर्थन दे रही है।

दिलीप ओगरे एक मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते हैं, जो हमेशा हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं,इसके बावजूद वे घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं,उनके साथ रुक्मिणी देवागन, रेखा सिंधनिया, हेमलता ठाकुर सहित कांग्रेस की समस्त महिला कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं,और पार्षद पद के लिए दिलीप ओगरे तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए लाल तरकेश्वर शाह खुशरो के समर्थन में वोट मांग रही हैं।

इस बीच कांग्रेस को एक और बड़ी मजबूती तब मिली जब राजा बड़ा पहुँचकर अशोक टंडन, जयलाल कुर्रे और रामलाल महिलांगे सहित कई अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर लाल टारकेश्वर शाह खुशरो को नोटों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय स्तर पर कांग्रेस को 80% तक वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वार्ड के नागरिकों का कहना है, कि दिलीप ओगरे ने पहले भी वार्ड का विकास किया है, और इस बार भी वे उनके साथ मजबूती से खड़े हैं, ऐसे में दिलीप ओगरे और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए लाल टारकेश्वर शाह खुशरो की भारी मतों से जीत लगभग तय मानी जा रही है।
राशीद जमाल सिद्दीकी










