खैरागढ गंडई। नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार जोरों पर है,कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने वार्ड 1 से वार्ड 9 तक पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया, कांग्रेस समर्थकों और महिलाओं ने उनके साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों व अध्यक्ष पद के लिए पंजे के निशान पर वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने लाल तरकेश्वर शाह खुशरो का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की,इस दौरान खुशरो ने कहा
“मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, यह चुनाव आप सभी लड़ रहे हैं, मैं सिर्फ एक चेहरा हूं, असली ताकत आप सभी हैं, कृपया कांग्रेस के पार्षद और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें और कांग्रेस को मजबूत करें।”
इस अभियान में वार्ड 1 से तमेश्वर साहू, वार्ड 2 से सूरज नामदेव, वार्ड 3 से लियाकत अली, वार्ड 4 से वैशाली सूरज नामदेव, वार्ड 5 से अमन सोनी, वार्ड 6 से सोनल क्रांति ताम्रकार, वार्ड 7 से शैलेंद्र जायसवाल, वार्ड 8 से शिव कुमार कुर्रे, और वार्ड 9 से इशरत मोहसिन खान शामिल थे।
कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश सिंधन्या, सुरेंद्र जायसवाल, बांके वर्मा, मोहसिन खान, क्रांति ताम्रकार, भृगेश यदु समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और महिलाएं भी इस जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं,सभी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया और जनता से समर्थन की अपील की।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










