नगर पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशी राजेश मेहता ने जनसंपर्क अभियान तेज किया….

खैरागढ़ गंडई। भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश मेहता ने अपने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत वार्ड नंबर 15 से की और वार्ड नंबर 9 तक पहुंचने के बाद, आज वार्ड नंबर 1 से 3 तक अपने पार्षद उम्मीदवारों और समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया।



राजेश मेहता के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश अग्रवाल, श्याम पाल ताम्रकार, राकेश जयसवाल, राकेश ठाकुर सहित युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि भावनी भी पूरे जोश के साथ प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि राजेश मेहता एक ईमानदार, मिलनसार और अनुभवी नेता हैं।



अनुभव और लोकप्रियता बनी ताकत

राजेश मेहता पहले पार्षद, एल्डरमैन और भाजपा मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं,उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है,समर्थकों का कहना है कि जहां भी वे जा रहे हैं, जनता उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दे रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया है,कि नगर में भारी मतों से भाजपा की जीत होगी, उन्होंने कहा, “राजेश मेहता राजनीति के दांव-पेंच भली-भांति जानते हैं,और जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं, उनकी जीत तय है।”



नगरवासियों से मिल रहे समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट है, कि राजेश मेहता मजबूत स्थिति में हैं और उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल हैं।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी