देवांगन समाज ने धूमधाम से मनाया माँ परमेश्वरी उत्सव…..



खैरागढ गंडई। नगर में देवांगन समाज द्वारा अपनी कुलदेवी माँ परमेश्वरी का उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया, इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।



कार्यक्रम की शुरुआत टिकरी पारा, गंडई से समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई, जो नगर भ्रमण करते हुए माँ गंगाई मंदिर पहुंची, वहां समाज के लोगों ने विधि-विधान से पूजा की और सामूहिक रूप से बसंत पंचमी उत्सव मनाया।



देवांगन समाज ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी एकजुटता और समरसता का परिचय दिया। समाज के प्रमुख सदस्यों में अध्यक्ष जय देवांगन, चेतन देवांगन, टेकन देवांगन, कृष्ण देवांगन, गिरधारी देवांगन, भुनेश्वर देवांगन, पुष्पेंद्र देवांगन, भरत देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, मंत देवांगन सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं। महिला वर्ग में रुक्मिणी देवांगन, लता देवांगन, गुलाब देवांगन, लक्ष्मी देवांगन समेत कई अन्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



पूरे आयोजन के दौरान बाजे-गाजे के साथ माँ परमेश्वरी की भक्ति में पूरा नगर भक्तिमय हो उठा,समाज ने हर वर्ष इसी प्रकार एकजुट होकर कुलदेवी माँ परमेश्वरी का उत्सव मनाने का संकल्प लिया।

राशीद जमाल सिद्दीकी