भाजपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, नगर पंचायत चुनाव में जीत का संकल्प


खैरागढ गंडई। नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, सम्मेलन में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश मेहता और पार्षद पद के उम्मीदवारों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष घम्मन साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।



भाजपा नेताओं ने किया जनसमर्थन की अपील
पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने अपने संबोधन में कहा, “यह नगर पंचायत का चुनाव है और मैं आप सभी से भाजपा प्रत्याशी राजेश मेहता और पार्षदों को जिताने की अपील करता हूं,कमल के निशान पर वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं।”

वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष था, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, अगर भाजपा के अध्यक्ष और पार्षदों को जिताकर लाएंगे, तो नगर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।”

कांग्रेस सरकार पर लगाए घोटालों के आरोप


पूर्व मंडी अध्यक्ष जीवनदास रात्रे ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस सरकार में गोबर घोटाला, शराब घोटाला हुआ,आज पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में हैं,कांग्रेस ने गरीबों का हक छीना, लेकिन भाजपा सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।”



भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए भाजपा को समर्थन दें और कमल के निशान पर वोट डालें।

कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति


इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, खम्मान ताम्रकार, ओमप्रकाश अग्रवाल, मगल जैन, राकेश ताम्रकार, धरमु पटेल, राकेश जायसवाल, राकेश टंडन, बबलू श्रीवास, भिकू हिरवानी, लीलाराम साहू, टेकन देवागन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवा मोर्चा की ओर से युवा मंडल अध्यक्ष रवि भावनानी अपनी युवा टीम के साथ सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जबकि महिला मोर्चा की अध्यक्ष उमा चौबे अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं।



कार्यक्रम का संचालन राकेश ठाकुर ने बेहद प्रभावी तरीके से किया, जबकि बीच-बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्ण नारेबाजी कर माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया जीत का विश्वास
सम्मेलन में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि “नगर पंचायत में भाजपा ने ही विकास किया है और भाजपा ही इसे संवारने का काम करेगी,” सभी ने आगामी चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी