राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस को सायबर अपराध के मामले में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने सायबर अपराध के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्य को 10 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है,कंबोडिया से संचालित अंतर्राष्ट्रीय सायबर ठगी का पुलिस ने भण्डा फोड़ किया है।
आरोपियों द्वारा भारत से म्यूल बैंक एकाउण्ट लेकर कंबोडिया स्थित स्कैम/कॉल सेंटर भेज कर करते हैं, भारतीयों से करोड़ो रूपये की ठगी खाता धारकों से म्यूल बैंक खाता लेकर ठगी की रकम प्राप्त करने कंबोडिया कॉल सेन्टर तक पहुचाने व म्यूल एकाउण्ट में प्राप्त की गई।
ठगी की रकम को एक्सचेंज कर वापस कंबोडिया भेजने वाले 03 आरोपी राजनांदगांव पुलिस के गिरफ्त में सायबर सेल राजनांदगांव की टीम द्वारा आरोपी श्रेणिक कुमार सांघवी को गुजरात के वल्साड से लिया हिरासत में आरोपी श्रेणिक का कंबोडिया कॉल/स्कैम सेंटर में है।
आना-जाना आरोपी श्रेणिक द्वारा ठगी की रकम को प्राप्त कर हवाला व यू.एस.डी.टी. के माध्यम से कंबोडिया अंतर्राष्ट्रीय चायनीज सायबर ठगों को भेजता था।
म्यूल एकाउण्ट प्रोवाईडर 02 आरोपियों को राजनांदगांव जिले से किया गया गिरफ्तार धोखाधड़ी, सायबर क्राईम या अन्य अवैध गतिविधियों से कमाया गया।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










