गंडई को जनता के अनुसार सुंदर बनाना है: – लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो

खैरागढ़ गंडई पंडरिया। नगर में चुनाव प्रचार प्रसार तेज हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई के कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो का प्रचार अभियान शनिवार को वार्ड 01 से 05 में हुआ ।

हमारे गंडई पंडरिया को आप सबके अनुसार साफ, सुंदर बनाना है। कांग्रेस के प्रचार अभियान में पार्षद पद के प्रत्याशी वार्ड 01 से तामेश्वर साहू, वार्ड 02 से सूरज नामदेव, वार्ड 03 से लियाकत अली, वार्ड 04 से वैशाली नामदेव एवं वार्ड 05 से अमन सोनी नुक्कड़ सभा में उपस्थित रहे ।



कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो ने अपनी  सभाओं में कहा कि मुझे तो आपने हमेशा सम्मान दिया है । मैने नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव लड़ने का फैसला आप सबके आग्रह और समर्थन से लिया है।

कांग्रेस की बैठक में सबने आम सहमति दी। मुझे आप अध्यक्ष बनाओगे तो यह आपका ही सम्मान है। मैं 20 साल बाद चुनाव के मैदान में उतरा हूं । मेरा परिवार नगर के विकास में कभी पीछे कभी नहीं हटा है। कृषि उपज मंडी गंडई, गंडई में 30 बिस्तर अस्पताल, सुरही जलाशय सिंचाई योजना कांग्रेस और ख़ुशरो परिवार की देन है। जमीन की रजिस्ट्री गंडई में होने लगा है। वार्ड 01 के कांग्रेस पार्षद ने मंच निर्माण किया है।

राजस्व संबंधित कार्य गंडई में हो रहा है। वार्ड 01 में कबीर कुटी का निर्माण हुआ । वार्ड 01 में हमर क्लिनिक का निर्माण हुआ है । ये चुनाव को आप सब मजदूर, किसान, युवा, महतारी के आशीर्वाद से लड़ रहा हूं । अध्यक्ष और पार्षद कांग्रेस के चिन्ह में बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील है। नगर में वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक की सभा में प्यारे लाल पटेल, राजकुमार पटेल, बालक दास डहरिया, तामेश्वर साहू, हुकुम पटेल, जेठू साहू, मोहर दास झरिया, मोहर दास झारिया उपस्थित रहे।

वही वार्ड no 3 लियाकत अली  ने अपने लिए आशीर्वाद मांगे और कांग्रेस  कार्यालय का उद्घाटन लाल tarkeshwar शाह ख़ुशरो के हाथों फीता काट कर उद्घाटन किए वही उनके साथ उनकी धर्म पत्नी और लियाकत अली की धर्म पत्नी श्रीमती।सलमा बेगम  हेमलता ठाकुर   इसके बाद  वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रत्याशी दिलीप ओगरे और सतीश सिंघानिया मो अयूब कुरैशी चिरावन छेदीया  क्रांति ताम्रकार चेतन देवांगन कृष्णा देवांगन अमित टंडन  असरफ सिद्दीकी  समस्त  वार्ड नंबर 15 के निवासी मौजूद रहे और कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी लाल टकेश्वर शाह ख़ुशरो के  हाथों  कांग्रेस के चुनावी कार्यलय का उद्घाटन  किए।

  फिर सभी पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किए वही जिला पंचायत क्रमांक 4  प्रत्याशी मन्नू चंदेल वरिष्ट कांग्रेसी नेता संजीव सिंह चंदेल  रमेश साहू भी मौजूद रहे ऐसा लग रहा है कि नगर में कांग्रेस की लहर है और यहां की जनता लाल टेंकश्वर शाह ख़ुशरो के साथ है

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी