रायगढ़। नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है,सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, कांग्रेस ने जहां पूर्व महापौर जानकी काटजू को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भाजपा ने एक चाय वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारकर चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।

जानकी काटजू के कार्यकाल को रायगढ़ की जनता पहले ही देख चुकी है, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं,वर्तमान में केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, ऐसे में अगर भाजपा का प्रत्याशी जीतता है,तो रायगढ़ को ट्रिपल इंजन सरकार का फायदा मिल सकता है।

चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व महापौर जेठूराम मनहर भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इस बार मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया है, इसके अलावा, आशीर्वाद पैनल भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहा है।

नगर निगम चुनाव में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है,अब देखना होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है, और रायगढ़ की बागडोर किसके हाथों में जाती है।










