रायगढ़ नगर निगम चुनाव: वार्ड क्रमांक 16 में कांग्रेस प्रत्याशी देवदत्त चौरसिया को मिला दुर्गेश महंत का समर्थन……



रायगढ़। नगर निगम चुनाव को लेकर शहर में सियासी हलचल तेज हो गई है, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं, इसी बीच, वार्ड क्रमांक 16 से एक बड़ी खबर सामने आई है।



कांग्रेस प्रत्याशी देवदत्त चौरसिया के समर्थन में दुर्गेश महंत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, उन्होंने कहा, “मैं वार्ड क्रमांक 16 से अपनी उम्मीदवारी वापस लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवदत्त चौरसिया का पूर्ण समर्थन करता हूँ,क्षेत्र के विकास और जनहित में मैंने यह निर्णय लिया है।”



दुर्गेश महंत के इस फैसले से वार्ड क्रमांक 16 में कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी चुनाव में इस समर्थन का क्या असर पड़ता है, और मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।