उमेश बोले- ‘जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस बनाएगी नगर पालिका में सरकार

रायगढ खरसिया। नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन कांग्रेस ने खरसिया में विशाल रैली निकाली, जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने किया, रैली की शुरुआत गांधी चौक से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का जोश देखते ही बना।



नंदू भैया के स्मारक स्थल पर उमड़ा जनसैलाब
गांधी चौक से निकली यह रैली जब शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पहुंची, तो वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा, उमेश पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “विपक्ष में रहते हुए भी हमने जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है।

खरसिया में कांग्रेस की नामांकन रैली, उमेश पटेल के नेतृत्व में गूंजे समर्थन के नारे

अब आपके आशीर्वाद से नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार बनाकर विकास को नई गति देंगे, जिस तरह मेरे पिता स्वर्गीय शहीद नंदकुमार पटेल को अपार जनसमर्थन मिला था, उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद चाहिए।



अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने रखा अपना विजन
इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश अग्रवाल और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने विजन को जनता के सामने रखा और खरसिया के विकास के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस नगर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है,और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी।



जोशपूर्ण नारेबाजी के बीच प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” और “उमेश नंदकुमार पटेल जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे पूरा नगर कांग्रेसमय हो गया, तत्पश्चात, उमेश पटेल के नेतृत्व में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश अग्रवाल और सभी 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।