खैरागढ गंडई। आज भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश मेहता ने अपने 15 पार्षदों के साथ भरा नामांकन
राजेश मेहता ने भी दिखाई अपनी ताकत हजारों कार्यकर्ता बजे गाजे के साथ अपना फॉर्म जमा किए इनके साथ भाजपा के वरिष्ट नेता विक्रांत सिंह ghamman साहू वरिष्ट नेता टीके चंदेल पूर्व मंडी अध्यक्ष जीवन दास रात्रे खमन ताम्रकार राकेश ताम्रकार राकेश ठाकुर संजय अग्रवाल राकेश जयसवाल भिखू हिरवानी विक्की अग्रवाल दूजे राम वर्मा ओम प्रकाश अग्रवाल जावेद खान राम कांत चौबे रवि भावनानी रवि कुर्रे इन सब का एक ही नारा था।
अब की बार राजेश मेहता ही अध्यक्ष बनेंगे वही विक्रांत सिंह ने कहा दो बार से नगर पंचायत में कांग्रेस के अध्यक्ष थे मगर नगर का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ आप सब के आशीर्वाद से भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश मेहता और पार्षदों की जीत होगी आज यह जनसैलाब से ही जीत दिख रही है।
प्रदेश में भाजपा की सरकार है , विकास की कोई कमी नहीं होगी बस सभी का आशीर्वाद चाहिए वैसे आप सब देख रहे है,कांग्रेस की सरकार में विकास शून्य था,भाजपा की सरकार में विकास फिर गति पकड़ ली है।
वही मौजूद राजू जयसवाल मंगल जैन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टेकन देवांगन महिला मंडल अध्यक्ष उमा चौबे जो अपनी पूरी टीम के मौजूद रही और जीत का दावा करती रही,वही समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










