खैरागढ गंडई। आज कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी तारकेश्वर लाल शाह ख़ुशरो ने अपने 15 पार्षदों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ फॉर्म जमा किए कांग्रेस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किए बजे गाजे आतिश बाजी के साथ जिसमें क्षेत्र की विधायक यशोदा निलंबर वर्मा पूर्व विधायक गिरवर जघेल वरिष्ट नेता मोती लाल जंग्घेल जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार नीलांबर वर्मा मो अयूब कुरैशी विनोद ताम्रकार सुरेन्द्र जायसवाल बांके वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुक्मिणी देवांगन ।
अशोक जघेल संजीव सिंह चंदेल ब्लाक अध्यक्ष bhirgesh यदु रमेश साहू हबीब भाई रणजीत सिंह चंदेल मोहसिन खान समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता ने कहा चुनाव जीतेंगे और तीसरी बार फिर हमारा कब्जा रहेगा, वही विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ने कहा इस नगर में भाजपा ने कोई विकास नहीं किया।
कांग्रेस की सरकार थी तब मुख्य मंत्री भूपेश बघेल थे और जिले की सौगात दिए विकास ही विकास ही हुआ आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है,आप सब देख सकते है विकास नहीं प्रदेश का विनाश हो रहा है आप सभी कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर 15 पार्षदों को जीता कर लाए और फिर नगर का विकास देखेंगे वही अध्यक्ष प्रत्याशी ने लोगो से अपील किए है ।
आप का हूँ और पूरे नगर वासी मेरे है,मेरा परिवार है, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए वही लाल तारकेश्वर शाह ख़ुशरो की धर्म पत्नी इनके साथ अनीता ogre भी उनके साथ थी , चुनाव का आगाज हो गया देखना है।
नगर की जनता किसके साथ है, वही असरफ सिद्दीकी अमित टंडन महेश सोनी परवेज़ खान परसोत्तम यादव मयंक सोनी सभी मौजूद रहे, लाल बाबा जिंदा बाद राजा साहब जिंदा बाद के नारे लगाते रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










