सैमरोन मैरिज गार्डन में पार्किंग व्यवस्था नदारद! सैकड़ो की संख्या में सड़क पर खड़ी है गाड़ियां, जाम में फंस रहे राहगीर! जिम्मेदारों ने मूँद रखी है आखें…

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के प्राची विहार मार्ग स्थित सैमरोन मैरिज गार्डन में पार्किंग की समस्या ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है, शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही यहां समारोहों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस गार्डन में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।



समारोह में शामिल होने वाले रिश्तेदार सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन गार्डन परिसर में पर्याप्त पार्किंग सुविधा न होने के कारण सभी गाड़ियां सड़क पर खड़ी की जाती हैं। इससे राहगीरों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। खासकर व्यस्त समय में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।


स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है, कि मैरिज गार्डन के संचालकों को पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि आम जनता को इस असुविधा से राहत मिले।