खैरागढ़ गंडई। नगर में हुआ विकास कार्य का भूमि पूजन संसद संतोष पांडे के हाथों जिसमें शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह इनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष ghamman साहू वही संसद संतोष पांडे ने कहा आज इस नगर में विकास कार्य का भूमि पूजन हो रहा है पांच साल से विकास का कार्य नहीं हुआ।
कांग्रेस की सरकार में भाजपा की सरकार है, अब आप सा देख सकते है, हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है, जिला पंचायत नगरी निकाय जनपद चुनाव होने वाला है, सब जगह भाजपा के लोगो को जिताएं फिर आप अपने नगर का विकास देखेंगे भाजपा के वरिष्ट नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कांग्रेस के नेता पांच साल में जो भी किए है,वह सब के सामने है घोटाला ही घोटाला हुआ था।
पांच सालों में अब एक एक कर के जेल जा रहे है वही खमन ताम्रकार जीवन दास रात्रे अनिल अग्रवाल सभी ने अपनी बातों को रखे और प्रधान मंत्री आवास के बारे में बोले राकेश ताम्रकार राकेश ठाकुर राकेश जयसवाल भिखू हिरवानी टेकन देवगन दिनेश भट अशोक देवांगन लीला राम साहू राजू जयसवाल मंगल जैन संजय अग्रवाल विक्की अग्रवाल समस्त भाजपा कार्यकर्ता और नेता गढ़ मौजूद रहे,वही नगर पंचायत अधिकारी कर्म चारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










