नगरी निकाय चुनाव को लेकर आए मो अयूब खान पर्यवेक्षक बने…..

खैरागढ़ गंडई। प्रदेश कांग्रेस सचिव मो अयूब खान पर्यवेक्षक बनकर आए  जहां उनके साथ पूर्व विधायक गिरवर जघेल जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ब्लॉक अध्यक्ष bhirgesh यदु के नेतृत्व में कांग्रेस की बैठक रखी गई, जिसमें  पार्षद और अध्यक्ष के लिए आवेदन दिया गया, बैठक में काफी कांग्रेसी नेता कार्यकता मौजूद रहे।

चुनाव को लेकर   कार्यकर्ताओं ने अपनी बाते मो अयूब खान के सामने रखे  सभी मिल जुल कर काम करने की बात कही गई कांग्रेस के लोगो ने कहा चुनाव जीतेंगे और नगर पंचायत अध्यक्ष भी हमारा होगा  देखा जाए तो अध्यक्ष पद की दावेदारी 4 लोगो ने की है।

गंडई के राजा लाल tarkeshwar शाह ख़ुशरो हबीब भाई चेतन देवांगन शैलेंद्र जायसवाल और वार्ड एक से 15 वार्ड तक आवेदन दिया गया मगर वार्ड नो 13 किसी ने भी आवेदन नहीं दिया , यहां शायद कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, वही प्रवाचक अय्यूब खान ने कहा वही लोग आवेदन दे जो पार्टी का दिल से काम करेंगे जिनके दिल में यह है।

  टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ेगा वह लोग आवेदन न दे पूर्व विधायक गिरवर जघेल ने कहा सब एक जुट होकर चुनाव लड़े और अपना अध्यक्ष और पार्षद को जीता कर लाय कार्यक्रम में मो अयूब कुरैशी सुरेन्द्र जायसवाल सतीश सिंघानिया  रमेश साहू  दिलीप ओगरे लियाकत अली क्रांति ताम्रकार  संजू चंदेल मन्नू चंदेल मो खान  अमित टंडन रंजीत सिंह चंदेल डॉक्टर चतुर वेदी गेंद सिंह जगत  कमलेश यादव  बालकिशन यादव असरफ सिद्दीकी  ओमकार निषाद सुदर्शन वही महिला कांग्रेस की रुक्मिणी देवांगन ऊषा ratre  लता देवांगन हेमलता ठाकुर मंजू नेताम   समस्त कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी