छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजा, आचार संहिता लागू…..!!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

निकाय चुनाव का कार्यक्रम



निकाय चुनाव 11 फरवरी 2025 को होंगे, और मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी, इन चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की गई है,इन चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।

पंचायत चुनाव तीन चरणों में



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। मतदान की तारीखें इस प्रकार हैं:

पहला चरण: 17 फरवरी 2025

दूसरा चरण: 20 फरवरी 2025

तीसरा चरण: 23 फरवरी 2025


मतगणना संबंधित चरणों के अगले दिन होगी:

पहले चरण का परिणाम: 18 फरवरी 2025

दूसरे चरण का परिणाम: 21 फरवरी 2025

तीसरे चरण का परिणाम: 24 फरवरी 2025




पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

नामांकन की अवधि: 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2025

मतदान प्रक्रिया: बैलट पेपर के माध्यम से होगी।


छत्तीसगढ़ में इन चुनावों के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी, मतदान में जनता की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है।