एडीबी के तहत बन रही,सड़क का किया पैदल मार्च खमियों का जायजा लिया……

खैरागढ़ छुईखदान। यहां एडीबी के तहत बन रहे छुईखदान से दनिया मार्ग के अपूर्ण स्थिति की आए दिन हो रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए गत दिनों जिले के कलेक्टर   चंद्रकांत वर्मा स्वयं नगर पंचायत पहुचकर निर्माणाधीन मार्ग का पैदल मार्च कर जायजा लिया,निरिक्षण के दौरान शासकीय आदेशों को दरकिनार कर अपनी भूमि से कब्जा नही छोड़ने वाले हितग्राहीयों के संबंध में जानकारी ली तो वहीं पर  सड़क के किनारे लोगों की  सुविधाओं के लिए बनें नाली पर कतिपय  लोगों के द्वारा स्थाई/अस्थायीअतिक्रमण को भी चिन्हांकित किया है।

जिले भर के अधिकारी रहे साथ में

जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय प्रशासन सहित पूरा राजस्व प्रशासन कलेक्टर के दौरे से सकते में आ गए है l एवं हरकत में आनें की खबर है साथ ही छुईखदान-दनिया मार्ग के ठेकेदार के कर्मचारियों सहित आला अधिकारीयों को भी निर्देशित किया गया है कि किसी  भी  हाल मे समय सीमा के भीतर  उक्त मार्ग का निर्माण पूरा किया  जाए  पता चला है, इस कार्य में आने वाले बाधाओ को हटाने के लिए चार दिनों का समय ही देने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर के पैदल मार्च से प्रशासन हरकत में

  यहां पर  यह बताना जरूरी है, कि उक्त मार्ग की स्वीकृति पूर्व विधायक एवं खैरागढ़ रियासत के पूर्व राजा स्व देवव्रत सिंह जी के द्वारा पूर्व शासन मे ही स्वीकृत एवं कार्य आरंभ करा लिया गया था,परन्तु विकास का यह रथ नगर की सीमा के उस पार आकर रूक गया था, कारण  ऐसा पता चला है, कि कुछ मकान को हटाना बाकी है, या ऐसा कहे कि उन लोगों ने अभी तक नहीं हटाया है, ऐसा पता चला है,कि नगर के ही कुछ लोगो के द्वारा अपनी कुछ समस्यों का समाधान की मांग बताई जा रही थी,जिंसके चलते ठेकेदार की ओर से हाथ खीच लिया गया था।

दिए चार दिनों में कब्जा हटाने के निर्देश

जबकि उकत् मार्ग के निर्माण के लिए ठेकेदार कंपनी की ओर से पूरा सड़क खोदकर नाली का भी निर्माण करा लिया गया था परन्तु सड़क नही बन पानें के चलते जगह जगह गड्ढे,उस पानी गर्मी में धूल के गुबार और दुर्घटना की आशंका के बीच लोग जीवन यापन करने पर मजबूर थे जैसे तैस उच्च स्तर पर शिकवा शिकायत के बाद ठेकेदार की ओर कार्य प्रारंभ किया गया तो कुछ लोगों की ओर से मकान नही हटाए जाने के कारण कार्य रूक सा गया था, जिसकी जानकारी जिले के कलेक्टर को मिलने पर उनके द्वारा स्वयं मामले को संज्ञान मे लेते हुए मामले का भौतिक निरिक्षण करते हुए पूरे छुईखदान में बिजली ऑफिस से लेकर पैदल मार्च कर स्थिति का जाएजा लिया गया कब्जाधारियो को कब्जा हटाए  जानें एवं नाली पर अतिक्रमण करने वालों को हटाए जाने के लिए सीमित समय दिए जाने की खबर है, देखना यह है।

कि अब  जिले के कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश्/निर्देशों का कितना अमल स्थानीय प्रशासन की ओर से किया जाता है,कल हुए इस दौरे में अपर कलेक्टर एवं sdm रेणुका रात्रे तहसीलदार नेहा ध्रुव मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलनारायण जघेल प्रशांत वर्मा ठेकेदार के उच्च कर्मचारी पाठक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी