खैरागढ़ साल्हेवारा। जिला 6 जनवरी दिन सोमवार को शाम 7 बजे साल्हेवारा से मीडिया साथी ओमकेश पांडेय से मिली जानकारी अनुसार बता दे कि वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा अंतर्गत आने वाले बंजारी मंदिर के पास ट्रक और स्कूटी मे भयंकर टक्कर हो गई।…..
जहां स्कूटी में सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। आगे और बता दे स्कूटी मे सवार बुजुर्ग व्यक्ति रामचरण वर्मा उम्र 55 वर्ष सहसपुर निवासी अपने निजी काम को निपटाकर घर की ओर रवाना हुआ था।
तभी बंजारी मंदिर के पास पहुंचते ही आज सोमवार को दोपहर 2 बजे साल्हेवारा की ओर आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार रामचरण वर्मा को ठोकर मार दी घटना स्थल पर ही रामचरण वर्मा की मौत हो गई।
राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस और साल्हे वारा पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को पकड़कर थाना लाया साथ ही रामचरण की शव को साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम की तैयारी की गई,पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










