कोसमर्रा में विभिन्न कार्यों का हुआ, लोकार्पण एवं भूमिपूजन…..

खैरागढ़ /साल्हेवारा। केसीजी जिले के अंतिम छोर पर स्थित साल्हेवारा वनांचल ग्राम पंचायत कोसमर्रा में  बीते दिनों खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा की उपस्थिति में सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया गया ।

विधायक यशोदा वर्मा की उपस्थिति में किया लोकपर्ण


बता दे कि खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का आगमन होते ही ग्रामीणों ने गुलदस्ता एवं बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात मंच में विधायक यशोदा वर्मा ने अपना उद्बोधन दिया ।

विधायक यशोदा वर्मा ने मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर ग्राम कनसिंघा गोंगले में सामुदायिक भवन , सांस्कृतिक मंच , सीसी रोड़ का लोकार्पण किया गया 



इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ,पूर्व जिला सदस्य विनोद ताम्रकार ग्राम पंचायत कोसमर्रा सरपंच दिनेश साहू,बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेसियों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी