खैरागढ़ / गंडई। हॉस्पिटल में संसद संतोष पांडे ने कार्यक्रम में दिलाई सभी शपथ जिसमें अपर कलेक्टर sdm रेणुका raatre स्वस्थ विभाग जिला अधिकारी डॉ आशीष शर्मा bmo डॉ मनीष बघेल डॉ विनय राम टेके डॉ प्रशांत सोनी मंच पर बैठे सभी नेतागढ़ समस्त हॉस्पिटल स्टॉप सभी ने शपथ ली।

वही संसद संतोष पांडे ने कहा राज्य में भाजपा की सरकार है,और मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जिनकी सोच है,स्वास्थ और शिक्षा यह दोनों ज़रूरी है मुख्यमंत्री जी यही दोनों पर अपना ध्यान दे रहे है, वही बोले बहुत जल्दी प्रदेश में 4 से 5 मेडिकल कॉलेज खुले जाएंगे , आगे बोले खैरागढ़ में जिला हॉस्पिटल बहुत बड़ा खोला जाएगा ।

gandai नगर के विकास के लिए 1 करोड़ पचास लाख मिले गा कुष्ठ रोग मलेरिया और टीबी के लिए एंबुलेंस जो गांव गांव घूमेगी इनका इलाज निःशुल्क किया जाएगा , डॉ आशीष शर्मा ने स्वास्थ के बारे में बताए।

इस मौके पे मौजूद रहे जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन खमन ताम्रकार राकेश ताम्रकार जीवन दास raatre दूजे राम वर्मा भीकू हिरवानी राकेश ठाकुर
वही संसद संतोष पांडे ने कहा स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल की सोच हर व्यक्ति स्वस्थ रहे स्वास्थ विभाग में काफी सुधार ला रहे है।
हॉस्पिटल में स्टॉप की कमी को लेकर बोले सब जल्दी ठीक हो जाएगा पांच साल हमारी सरकार नहीं थी, विकास का कार्य ठप हो गया था, अब राज्य में भाजपा की सरकार है।

विकास का कार्य तेजी से हो रहा है, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती उमा चौबे राकेश जयसवाल मंगल चंद जैन सभी ने तारीफ किए वही संसद संतोष पांडे ने प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किए और एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किए।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










