महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे,सीएम पद की शपथ, मुंबई में होगा शपथ ग्रहण समारोह…….

मुम्बई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के करीब 11 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है, देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे और वह तीसरी बार इस पद की शपथ लेंगे,महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी नेता फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने दावा पेश किया है,कल यानी गुरुवार 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होना है,जिसमें फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री सहित कई बडे नेताओं साथ साधु संत भी होगे शामिल


सरकार बनाने का दावा पेशकर क्या बोले फडणवीस?
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की फडणवीस ने कहा कि डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ एक टेक्निकल पोस्ट है,उन्होंने कहा- हम तीनों नेता एक हैं. हमने हमेशा मिलकर निर्णय लिये हैं,और आगे भी ऐसा ही करेंगे, उन्होंने कहा कि हम मिलकर महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

आज शाम 5:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
मीडिया से बातचीत में फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी, शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा, फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा,बता दें कि 288 सीटों वाली म के नतीजे पिछले महीने 23 नवंबर को आ गए थे, लेकिन सीएम पद को लेकर करीब दो हफ्ते से सस्पेंस बना हुआ था. जिससे आज पर्दा हटा लिया गया।

एकनाथ शिंदे व अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे



महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत हासिल है, इस साल राज्य की सभी 288 सीटों पर एक चरण में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत मिली हैं,वहीं महायुति गठबंधन में सहयोगी शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटे हासिल हैं,राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों पर बहुमत जरूरी है,राज्य में महायुति गठबंधन के पास बहुत के आंकड़े से बहुत अधिक सीटें हैं।