वृद्धा महिला की शव देख कर नगर में दहशत का माहौल…..

राजनांदगाव / डोंगरगांव। आये दिन  बढ़ते अपराध, नशे के गिरफ्त मे युवा हत्या लूट चोरी जैसे बढ़ रहे अपराध….नगर मे उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला की नगर के ही नये बस स्टैंड मे बने व्यावसायिक परिसर के पीछे एक वृद्ध महिला का शव मिला है।

सुचना के बाद पुलिस दल घटना स्थल मे पहुंची, वृद्ध महिला का शव जंहा मिला वह नये बस स्टैंड परिसर के पीछे एवं बिजली ऑफिस के पीछे का एरिया पड़ता है जंहा अक्सर अंधेरा पसरा रहता है।



मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव नगर मे नये बस स्टैंड परिसर के पीछे सुबह अचानक से वृद्ध महिला के शव देखे जाने से नगर मे हड़कंप मच गया नये बस स्टैंड के पास ही थोक सब्जी मंडी लगती है, जंहा सुबह से ही लोगो की आवाजाही रहती है।

तभी वंहा से गुजर रहे राहगीर द्वारा महिला का शव देख पुलिस को जानकारी दी गयी ततपश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगो से शव की पहचान भी कराई तथा उनके परिजनों को सूचित किया मौके पर डोंगरगांव पुलिस के साथ साथ डॉग स्काड एवं फॉरेनसिक की टीम साथ रही।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला का नाम रुखमणि साहू पति भगवान दास साहू उम्र 70 वर्ष निवासी डोंगरगांव बताया गया, पुलिस ने बताया की महिला के सर पर दायी साइड पर चोट के निशान है , जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा।

राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक




  सर पर दाये साइड चोट लगी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है, जांच जारी है, संदिग्धो पर नज़र रखी जा रही है।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी