साल्हेवारा जिला के.सी.जी. छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में वनांचल से अभिलाष का चयन…….

खैरागढ़  / साल्हेवारा छ. ग. पीएससी भर्ती परीक्षा 2023 में वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा    सहसपुर से अभिलाष झारिया पिता गोपाल झारिया का पीएससी परीक्षा में अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद पर चयन हुआ है।

आपको बता दे कि अभिलाष का चयन इससे पूर्व भी बहुत पद पर चयन हो चुका है, वर्तमान में ऑडिटर पद पर राजनांदगांव में पदस्थ है,अभिलाष के मित्र राजेंद्र साहू ने बताया कि वह बहुत ही मेहनती एवं कर्मठ व्यक्ति है।

जीवन में विकट परिस्थिति में भी तैयारी को जारी रखा,और कठिनाई को फोकस न कर अपने लक्ष्य को हासिल करने में मन लगाया और सफलता हासिल किया, अभिलाष का प्रारंभिक पढ़ाई साल्हेवारा हायर सेकेंडरी स्कूल से हुआ।

पढ़ाई में बचपन से लगन मेहनत ने सफलता दिलाया है। इस सफलता पर मित्र राजेंद्र साहू, अंकित अग्रवाल, रामश्याम पटेल , विनय मेश्राम .रिंकू पांडेय. द्वारा शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य कामना की है।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी