मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया, डॉ.पीसी लाल यादव का सम्मान व पुस्तक का विमोचन…….

रायपुर /गंडई पंडरिया। छत्तीसगढ़ राज भाषा  आयोग रायपुर द्वारा 28 नवंबर को न्यू सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ राजभाषा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अध्यक्षता की सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने।इस गरिमामय  समारोह मे गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसी लाल यादव की 57 वीं पुस्तक “लोरिक चंदा ” का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने  विमोचन  किया तथा उन्हें उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना के लिए शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया।


 उल्लेखनीय है कि “लोरिक चंदा ” छत्तीसगढ की सुप्रसिद्ध लोकगाथा है,जिसे  चंदैनी के नाम से जाना जाता है। यह लोरिक और चंदा की प्रेमकथा है। डॉ.पीसी लाल यादव ने चंदैनी लोक गायक स्व.चिंतादास बंजारे से 30 वर्ष  पहले संग्रहित किया था।

इसे छत्तीसगढ राजभाषा आयोग ने प्रकाशित किया है,डॉ.पीसी लाल यादव की इस उपलब्धि पर साहित्यकारों, लोक कलाकारों व इष्ट मित्रों ने बधाइयां देकर शुभकामनाएं दी हैं ।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी