खैरागढ़ / गंडई। विधायक यशोदा निलंबर वर्मा पहुंची खैरा नवापारा जहां खाद गोदाम का अपने कर कमलों से फीता काट के उद्घाटन की इनके साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार कांग्रेस के वरिष्ट नेता मोती लाल जंघेल जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे वही विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ने आड़े हाथों भाजपा सरकार को लिया बोली आज छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है ।

हत्या रेप अब आम होगया है, यह डबल इंजन की सरकार में बच्चे नौकरी मांगने जाते है, तो उनको लाठी से मारा जाता है, भाजपा सरकार में किसान सब से ज्यादा दुखी है, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी किसान खुश थे।

भूपेश बघेल ने आत्मा नंद स्कूल खोल कर निःशुल्क बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किए,आज वही भाजपा सरकार स्कूल में बच्चों से पैसे ले रहे है,किसान टोकन के लिए भटक रहा है, वही बोली आज आप लोगों की मांग पूरी होगई खाद गोदाम यहां देकर में खुश हूँ वही गांव वाले ने तालाब सौंदर्य करण की मांग की 5 लाख की वही विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा आप लोगों की मांग पूरी करती हूं।

सौंदर्यीकरण में जितना भी खर्चा आएगा मैं दूंगी आप लोगों ने 5 लाख रुपए की मांग की है, सुंदरीकरण में 5 लाख से ज्यादा अगर 10 लाख 12 लाख भी लगता है, तो मैं दूंगी वही रानी अवंती बाई की मूर्ति के लिए गांव वालों ने अपनी मांग रखी यशोदा निलंबर वर्मा ने कहा कि आप लोग एकमत होकर जगह का चयन करें मैं आकर भूमि पूजन करूंगी।

इस मौके पर वहीं मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद ताम्रकार बताया कि भाजपा सरकार ने 31 सौ में धान का रेट देंगे मगर 23 सौ दे रहे है,बाकी बाद में देंगे वही बोले इनका कोई भरोसा नहीं है, कि बचत राशि बाद में देंगे किसान सोचने पर मजबूर है,अशोक जाघेल ललित मोहनिया संजू चंदेल राम कुमार पटेल कविता अशोक जघेल शारदा जंघेल किशुन मिर्ची

वरिष्ट कांग्रेसी नेता मोती लाल जंघेल ने अपने उद्बोधन में भाजपा की खिंचाई किये,वही जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने भी किसानों की समस्या के बारे में बोली आज भाजपा की सरकार में जगह जगह शराब बिक रही है।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










