गंडई । नगर से अल्हाज रियासत नूरी के साथ 17 लोग उमरा करने के लिए रवाना हुए 15 दिन मक्का मदीने में इबादत करेंगे , अल्हाज रियासत नूरी ने बताया कि हज और उमरा में फरक है, हज साल में एक बार और उमरा हर माह किया जाता है, वही नूरी साहब ने बताया कि हज फ़र्ज़ है,और उमरा सुन्नत है,हर मोमिन पर हज फ़र्ज़ है।

वही इरफान अली ने कहा नूरी साहब की साथ रहकर मुझे नेक राह मिली और आज में उमरा करने जा रहा हु अल्लाह से दुआ करेंगे हमारे मुल्क में अमन चैन खुशहाली रहे आपस में भाई चारा रहे।

हमरे नगर हर इंसान खुश रहे वही मुनव्वर खान हसन खान इब्राहिम खान शेख समीर shubraat खान सभी को नगर के लोगो ने नमआंखों से और दुवाओं के रुकसत किए अल हाज मो अली पटवारी अल हाज ताजुद्दीन गोरी हाफिजों करी मुर्शीद रज़ा हबीब भाई रिफीक खान अज्जू खान लक्ष्मण देवांगन दीनू दिलकश राशिद जमाल सिद्दीकी अमीन अंसारी सभी ने दुवाओं के साथ रुकसत किए
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










