खैरागढ़,साल्हेवार।पहले दिन किसानों मे रही बड़ी उत्साह आज वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के नचनिया धान उपार्जन केंद्र का जिला भाजपा उपाध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी एवं मंडल महामंत्री ललित सोनी ने अन्नपूर्णा देवी एवं तराजू बांट का पूजा अर्चन कर विधिवत शुभारंभ किए।

पंजीकृत 45 किसान ने बेचे लगभग 23 क्विंटल धान

बता दें कि वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले प्रमुख धान उपार्जन केंद्र नचनिया के 2192 पंजीकृत किसानो के 45 किसानो ने आनलाइन टोकन काटकर लगभग 2298.80 सौ क्विंटल धानों का पहले ही दिन में बिक्री किये हैं ।

जिला उपाध्यक्ष निज़ाम सिंह एवं महामंत्री ललित सोनी ने धान तौलाने आये किसानो को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार बड़ी संवेदनशील एवं किसान हितैषी है और अपने वादे के मुताबिक इस साल एकमुश्त प्रति एकड 21 क्विंटल खरीद रही है और भुगतान भी प्रति क्विंटल 3100 रुपए के हिसाब से सीधे खाते में अंतरण शीघ्र कर दी जाएगी, किसान बड़ी उत्साह के साथ पहले दिन उपार्जन केंद्र पहुंचे हुए थे ।


बैंक शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम श्रीवास एवं समिति प्रबंधक चालेश्वर यादव ने बताया कि नचनिया खरीदी केंद्र में 23 गांव के 2195 पंजीकृत किसान हैं, और सुचारू रूप से खरीदी के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है,वनांचल होने के बाद भी लोग स्वतः टोकन काट ले रहे हैं, जिससे आफिस में अनावश्यक भीड़ से निजात मिला है,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच संतोष नामदेव,मनोज अग्रवाल,प्रह्लाद मरकाम,ओमलाल साहू,संतोष ठाकुर,सुकरीत दास पटेल,मनराखन बनर्जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










