खैरागढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से हो रहा लोगों की समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है,पहले जिस समस्याओं को लेकर आवेदन करने जिला जाना पड़ता था, वह शासन प्रशासन लोगों के घर तक पहुंच रहा है, और नागरिकगण अपनी समस्याओं के निदान के साथ ही सरकारी सेवाओं का लाभ ले रहें है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए जिले जनपद पंचायत छुईखदान के ग्राम पंचायत ठाकुरटोला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया, शिविर में स्थानीय सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 492 आवेदन प्राप्त हुए।

जिनमें से 160 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर दिया गया है। इसी प्रकार 332 लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है,
जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए, उपस्थित अतिथियों ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से एक मंच में सभी विभागीय योजनाओं को जानकारी मिल रही है, और आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो रहा है।

अतिथियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देकर निराकरण कराने की दिशा में आगे बढ़े, साथ यह भी कहा कि जो आवेदन प्राप्त हो रहे है उनका समय सीमा के भीतर निदान किया जाए। टीम वर्क से शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।
शिविर में कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्ही मांग एवं समस्याएं सुनकर निराकरण करने की प्रक्रिया अपनाई गई।

शिविर में बच्चों का अन्नप्राशन, जाति प्रमाण पत्र का वितरण, मत्स्य पालन विभाग, समाजकल्याण विभाग सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, राजनांदगाव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, विनोद ताम्रकार खम्मन ताम्रकार, विजय वर्मा, रामकुमार, मोतीलाल जंघेल, रोहित पुलत्स्य अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं छुईखदान अनुविभागीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पूजा पिंचा, छुईखदान जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










