नगर में धूमधाम से मनाया  दशहरा उत्सव मनाया गया,असत्य पर सत्य की हुई जीत…..

खैरागढ। गंडई में दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया,प्रतिवर्ष की भांति पूरे शान शौकत के साथ गंडई के युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो व उनके पुत्र करन शाह खुशरो ध्रुव भवन, पंडरिया से शाही निशान को लेकर निकले, राजपरिवार का शाही निशान पारम्परिक नृत्य दल सबसे आगे था ।

पंडरिया से रावण दहन के स्थल तक आम नागरिकों ने स्वागत किया, रावण के मूर्ति को पूजा के पश्चात निशान  को छू आया गया, ततपश्चात लाल टारकेश्वर शाह खुशरो के हाथों रावण के पुतले का दहन किया गया, नगर में यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है ।

गंडई नगर में हर साल रावण दहन किया जाता है । रावण दहन के पश्चात माँ गंगई के दर्शन किए, गंगई मंदिर के सामने मैदान में युवराज आम नागरिकों से भेंट किये, नागरिकों ने परंपरा के अनुसार नारियल, राशि एवं उपहार भेंट किए ।



युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कहा रावण एक बुद्धिमान, शक्तिशाली था लेकिन वह अहंकार में डूबा था, इसलिए रावण का अंत राम ने किया और बुराई पर अच्छाई की विजयी हुई।



नारायण शर्मा ने उदबोधन में दशहरा उत्सव के विषय मे कहा कि राम की विजयी धर्म की विजय थी,बांकेलाल वर्मा ने कहा राम के गुणों की चर्चा की राम न्याय के प्रतीक थे इसलिए राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, राधामोहन वैष्णव, राम मंदिर, पंडरिया के पुजारी ने भी दशहरा उत्सव के विषय मे अपना उदबोधन दिया ।

युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो



रात्रि में ध्रुव भवन में भी नागरिको से भी युवराज ने लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने भेंट किया गया, भेंट में आम नागरिकों को पान-बीड़ा भेंट किया गया,मंच का संचालन सतीश सिंघानिया ने किया, भेंट कार्यक्रम सुरेन्द्र जायसवाल, दिलीप ओगरे, अय्यूब कुरैशी, बिसाहू राम सिन्हा, सूरज नमादेव, क्रांति ताम्रकार, राकेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।


रिपोर्टर रशीद जमाल सिद्धिकी