गंडई। नगर में जगह जगह धूम धाम से दुर्गा पूजा मनाया गया,पूरे नौ दिन मां गंगई के दरबार में भक्तों ने दर्शन किये,मां गंगई माता के दरबार में 716 ज्योति जलाई गई, यह भक्तों की आस्था की ज्योति कलश है, वही गंडई के राजा लाल टारकेश्वर शाह खुसरो जी ने बताया कि माँ गंगई हमारी कुल देवी है ।
मां का आशीर्वाद हमेशा राज परिवार में बना रहा है, आज भी मां का आशीर्वाद परिवार के लोगो के साथ है, माता रानी के दरबार में जो भी सच्चे मन से अपनी मुराद मांगाता उसकी मनोकामना पूरी होती है, माता रानी के दरबार से कोई खाली नहीं जाता, माँ गंगई के पुजारी साकेत दुबे ने बताया कि मां के दरबार में बहुत दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते है ।श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है ।
माता के दरबार में जब ज्योति रखी जाती तो पता चलता है,कि कोई बॉम्बे से कोई मद्रास से तो कोई कलकत्ता से आस्था की ज्योति कलश रखे हुएं है,सबकी मनोकामना पूरी हुई है ,नौ दिन मां के नौ रूप के दर्शन होते है। यह नगर मां के नाम से ही है,नगर के लोग मां के आशीर्वाद से फल फूल रहे है ।
नौ दिन दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है । लोग अपने संतान प्राप्ति के लिए भी माँ के दरबार आते है । माता रानी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है, दिल से माता के दरबार में आकर मांगों झोली भरी मिलेगी ।
नगर के दुर्ग रोड में आनंदका परिवार ने मां दुर्गा की मूर्ति रखी और पूरी आस्था के साथ पूजा पाठ किए, दुर्गा पंडाल में भंडारा भी हुआ, अजय अग्रवाल ने कहा आजा जो भी हु माता रानी के ही आशीर्वाद से हूं, नगर में कई जगह भंडारा किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सुरेंद्र जयसवाल, भीखू हिरवानी, राकेश ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, राकेश जयसवाल सभी का मानना है आज जो भी हमारे पास है वो माता रानी के आशीर्वाद से है ।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










