साल्हेवारा। साल्हेवारा से पाच किलोमीटर दुर ग्राम रेगाखार नाम साहिल खान उम्र 22 वर्ष पिता चान्द खान रेगाखार का रहने वाला है,जो की अपने बडे भाई के साथ अपना भैंस को ढूंढने कल रात घर से गया था जो कि रात करिब चार बजे के आसपास बैगा साल्हेवारा के आगे कुकरापाट सड्क के पास एक हनुमान मंदिर हे साथ ही सड्क से लगे बिजली के पोल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करेन्ट का तार जंगली जानवर को मारने के लिये तार बिछाया गया था।
लेकिन साहिल खान तार को लगा नही देख पाया और उसमे फ़स गया जिससे मौके मे लड़के की मृत्यु हो गया. उसका भाई अपने भाई ओर पापा चान्द खान को फ़ोन किया फ़िर रेगाखार से दो लोग घट्ना मे पहुचे वहा से साहिल खान को साल्हेवारा अस्प्ताल मे लाया गया..
आखिर कब बन्द होगा बिजली चोरी
बता दे कि पिछले दो महीना पहले बिजली अधिकारी रवि प्रकाश जी ने पत्रकार ओमकेश पांडेय को फोन के माध्यम से सूचना दिया था कि धोटा के पास चुहरी जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगली जानवर को फ़सा के मारने के लिये तार बिछया गया था लेकिन साट होने से बिजली बन्द हो गया तो बिजली अधिकारी मौके मे जाकर देखा तो तार बिछा हुआ था रात ग्यारह बजे तार को निकाला गया था।
दो तिन महिना बिता ही नही की साहिल खान रेगाखार का जा फ़सा साल्हेवारा अस्पताल मे डाक्टर प्रकाश वर्मा जि ने व्येक्ति को मृत बताया वा पोस्ट मार्डम के बाद रिपोर्ट बताया जायेगा बोला गया…
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










